दिव्य-दूत

Doctors of MMI Narayana Multispeciality Hospital did a great job and saved Master Ranbir's life Nand Ghar celebrates ‘Poshan Maah’; to distribute ‘Millet Protein Shakes’ to children across Vedanta’s operational states We are committed to continue our journey towards continuous improvement.>> K Praveen Kumar, Ed NSL NH Walkathon for healthier of heart. Participate over 5,000 Raipurians मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से 8 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियरों की बंपर भर्ती वित्त विभाग ने दी सहमति बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की विकास योजनाओं और केंद्रीय सरकार के समर्थन पर हमें भरोसा जल संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्भरण सहित अनेक पहलुओं पर चर्चा पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक >> मंत्री केदार कश्यप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चौथे ’ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ री-इन्वेस्ट में शामिल हुए सैप्सिस एक ऐसी बीमारी है जो एक संक्रमण से होती है जो कई अंगों में फैल जाती है यह ख़ामोशी से मारने वाला एक रोग है माननीय उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधिपतियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस का आयोजन मुख्यमंत्री बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल कमार जनजाति के हितग्राहियों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में 1360 करोड़ रूपए की लागत के भालुमुड़ा-सारडेगा रेल परियोजना की स्वीकृति मिलने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का किया शुभारंभ शहीद संजय यादव का बलिदान छत्तीसगढ़ के इतिहास में अमिट रहेगा >> विजय शर्मा NSL Steel Plant Achieves Another Milestone Yesterday – Production of 1 Million Tonne of Hot Rolled Coil in Less Than a Year मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कलाई में बहनों ने बांधी राखी रक्षाबंधन का उत्सव महिलाओं ने सुरक्षा बल के जवानों को बांधी राखी जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

छेरछेरा पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले दी अनेक सौगातें

Anil Choubey 28-01-2021 19:21:30


****सरोना, कोरर को तहसील तथा कोड़ेकुर्से, बड़गाँव को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा जाड़ेकुर्से से कोंडरूज में मध्य कोटरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का होगा निर्माण कांकेर में 83 करोड़ रूपये की लागत से 220 के.व्ही. उप केन्द्र की होगी स्थापना कांकेर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 24 करोड़ रूपये की स्वीकृति

जिला अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू एवं इमरजेंसी वार्ड हेतु 7 करोड़ रूपए की मंजूरी भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की होगी स्थापना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के गोविन्दपुर की आमसभा में की घोषणाएं***

कांकेर, //// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज छेरछेरा पर्व पर कांकेर जिले के मुख्यालय कांकेर के गोविंदपुर स्थित हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए आमजनता और जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने जिले की भाुनप्रतापपुर तहसील की उप तहसील कोरर एवं नरहरपुर तहसील की उप तहसील सरोना को तहसील का दर्जा देने तथा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत कोड़ेकुर्से एवं कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत बड़गाँव को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा किया।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि जाड़ेकुर्से से कोंडरूज के मध्य प्रवाहित कोटरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा तथा दुधावा बांध से गंगरेल तक नहर निर्माण के लिए सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी घोटुल का निर्माण तथा देवगुड़ी के लिए 05-05 लाख रूपये की स्वीकृति दी। साथ ही कांकेर के अलबेलापारा चौंक में शहीद गुण्डाधुर के प्रतिमा की स्थापना, कांकेर जिले में 83 करोड़ रूपये की लागत से 220 के.व्ही. उप केन्द्र की स्थापना, कांकेर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 24 करोड़ रूपये की स्वीकृति, कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग में 04 नग पुलिया निर्माण के लिए 13 करोड़ की स्वीकृति, जिला खनिज न्यास निधि से कांकेर जिला अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू एवं इमरजेंसी वार्ड के लिए पृथक विंग निर्माण के लिए 7 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी।

                श्री बघेल ने पीढ़ापाल से धनतुलसी 3 किमी पहुँच मार्ग के लिए 4 करोड 38 लाख की स्वीकृति, कुरिष्टीकुर से आलबेड़ा 5 किमी पहुँच मार्ग के लिए 3 करोड़ 75 लाख की स्वीकृति, कांकेर नगर के शीतलापारा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 17 लाख रूपये की स्वीकृति, जिला मुख्यालय कांकेर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 80 लाख रूपए की स्वीकृति और जिला खनिज न्यास निधि से निर्माण कार्यों हेतु 63 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किये। सरंगपाल पुलिया को स्वर्गीय श्री आत्माराम धु्रवा के नाम करने तथा गोविंदपुर में 20 लाख रूपये का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।

                मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय विधायक श्री मनोज मण्डावी के आग्रह पर जाड़ेकुर्से से कोंडरूज के मध्य प्रवाहित कोटरी नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दी। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, 20 करोड़ रूपये की लागत से भानुप्रतापपुर-संबलपुर राज्य मार्ग के 15 किमी. सड़क का उन्नयन एवं मजबूतीकरण, 20 करोड़ रूपये की लागत से भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंदल, पखांजूर-बांदे मार्ग में 9 किमी सड़क का उन्नयन एवं मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति, चारामा विकासखण्ड अंतर्गत खैरखेड़ा से गोटीटोला 7.50 किमी मार्ग के लिए 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति, दमकसा से पेटेचुआ 8 किमी. मार्ग पुल-पुलिया सहित 11 करोड़ की स्वीकृति, चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति और जिला खनिज न्यास निधि से निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किया।

                विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल अंतागढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, जिला खनिज न्यास निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ की स्वीकृति, पखांजूर में वीर शहीद गैंदसिंह स्मारक भवन की मरम्मत एवं बाउण्ड्री वॉल निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति दी।

                इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, केशकाल विधायक संत राम नेताम, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जी.आर.चुरेन्द्र, आईजी बस्तर संभाग श्री सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विनीत खन्ना, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर अहिरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :

ADs