भिलाई//
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज मेडिकल काउंसिल के नियमों के अनुसार ना होने के कारण वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हो गया है चंदूलाल
चंद्राकार मेमोरियल हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऐसी त्रासदी का शिकार है मेडिकल काउंसिल
पिछले 2 सालों से उसे शून्य घोषित कर रखा है अब उसी कॉलेज के पुराने
छात्र जो एमबीबीएस कर चुके हैं उनको भी मान्यता नहीं मिल रही है इस दुखद स्थिति में आज चंदूलाल चंद्राकार
मेमोरियल हॉस्पिटल एंड कॉलेज के
विद्यार्थी जनदर्शन में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
राकेश गुप्ता के साथ आज मुख्यमंत्री से मिले
और अपनी वेदना
से
मुख्यमंत्री को अवगत कराया
अब सवाल ये उठता है कि
जब मेडिकल कॉलेज,, मेडिकल काउंसिल शर्तें पूरी नहीं कर रहा था था तो पूर्व में उसे क्यों मान्यता
दी गई जब मान्यता दी गई है तो समय-समय पर चेतावनी देते हुए कॉलेज को दुरुस्त करा
कर रखने की जिम्मेदारी भी मेडिकल काउंसिल की है मैनेजमेंट और मेडिकल काउंसिल को उन बच्चों के भविष्य की चिंता होने चाहिए जो आपके
द्वारा पूर्व में दी गई मान्यता के अनुसार चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन कर रहे थे |
ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कालेजों के दुर्दशा पर स्थानीय सरकार
को ध्यान देते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देना चाहिए छात्रों ने
अपने आवेदन में कहा है कि ट्रस्ट के भरोसे कॉलेज बर्बाद हो गया है इसलिए प्रशासनिक
अधिकारी की नियुक्ति कर सरकार कॉलेज
की कमियों को दूर करें और मेडिकल काउंसिल से मान्यता
प्राप्त कराए ताकि छत्तीसगढ़ में एक मेडिकल
कॉलेज जो पिछले कई वर्षों से चल रहा था मान्यता के कारण बंद ना हो जाए और बच्चों
का भविष्य खराब ना हो
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गंभीर मामले को बड़े इत्मीनान से सुनने के बाद आए हुए प्रतिनिधि और अध्ययनरत विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि ऐसा नहीं होने देंगे हमें इस और कोई ठोस कदम जरूर उठाएंगे
दुर्ग
स्थित स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर
स्मृति मेडिकल कॉलेज पिछले 2 वर्षों
से मेडिकल काउंसिल
आफ इंडिया से 0 वर्ष घोषित किया गया है जिसके कारण पिछले मेडिकल काउंसिल
आफ इंडिया से 4 वर्ष में मान्यता प्राप्त
छात्रों का भविष्य
मेडिकल काउंसिल मैं मान्यता ना होने के कारण अधर में है और मेडिकल
काउंसिल ऑफ इंडिया
ने एमबीबीएस किए हुए छात्रों
को इस वर्ष रजिस्ट्रेशन देने से इनकार कर दिया है . यह
प्रकरण छत्तीसगढ़
हाई कोर्ट में लंबित है. हम आपसे अनुरोध
करते हैं कि चंदूलाल चंद्राकर
मेडिकल कॉलेज में हो रही कमियों को दूर करने के लिए प्रशासक की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज वे सभी मेडिकल काउंसिल
आफ इंडिया के प्रति मान को दुरुस्त
कराया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज को मान्यता
मिल सके और छत्तीसगढ़ के लिए चंदूलाल
चंद्राकर स्मृति मेडिकल
कॉलेज उपयोगी
साबित हो सके, इसके लिए हम मेडिकल
कॉलेज में सरकार की ओर से प्रशासक
नियुक्त करने का सुझाव देते हैं .
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd
Comments