दिव्य-दूत

ओडिशा में 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है >>>विष्णु देव साय 70 वर्षों से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय The EuroPCR conference provides an opportunity to share knowledge and experience discussing the latest advances in cardiovascular science >> Dr. Padhi ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण >>> विष्णु देव साय India is the fifth largest economy in the world, moving towards becoming the third largest economy in the future >>> Governor Ramesh Bais नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वामित्र बन सकता है >> विष्णु देव साय सैम पित्रोदा का विवादित बयान ,, भारत चार तरह की चमड़ियों का देश है हैदराबाद में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया दुःख एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल का थालेसीमिया के खिलाफ जागरूकता का प्रयास Maharashtra Governor inaugurates Seminar on Management Accounting With this MoU, H.N.L.U. And and NACIN. Will benefit from capacity building in the areas of research and advocacy. >>Prof.Vivekanandan Vice Chancellor..H.N.L.U तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस का डीएनए में >>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनपुर ब्लॉक के पास महानदी नदी में नाव पलटी; 1 की लास मिली, 6 लापता मुख्यमंत्री ने राजिम कुम्भ कल्प 2024 के लोगो और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक पंचांग का किया विमोचन Beneficiation and utilization of low grade iron ore are making game changing >>> Dilip Kumar Mohanty, Director (Production) बस्तर के लोक पर्वों के लिए मिलने वाली राशि बढ़ी राशि बढ़ाने को लेकर गरमाई छग की सियासत >>> मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समाज ने देश के अंदर, उद्योग लगाये। जिससे देश भर में हजारों लोगों को रोजगार मिला। >>लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रायगढ़ में कबीर से गांधी तक के आदर्शों को लेकर निकला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनसैलाब मोदी सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को परेशान कर रही है रेल सुविधा को ने मजाक बना दिया है >> कांग्रेस नगर नार स्टील प्लांट उत्पादन की दहलीज पर

छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी एवरेस्ट फतह

AVINASH CHOUBEY 30-03-2024 12:05:19


ब्यूरो प्रमुख ओडिशा

ओडिशा के गोबिंद अग्रवाल ने की दो लाख रुपए की सहायता

झारसुगुड़ा  30/03/2024  //  छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर की रहने वाली निशु सिंह विगत एक अप्रैल को रायपुर से नेपाल की और जाएंगी तथा तीन अप्रैल को नेपाल के रास्ते से होकर करीब छे अप्रैल से एवरेस्ट की चढ़ाई करेंगी यह पूरी चढ़ाई करी साठ दिनों की यानी दो माह की होगी जिसकी जानकारी खुद निशु सिंह ने दी सुश्री निशु ने बताया की वह विगत 2019 से ही अनेक पर्वतारोहण कर चुकी है तथा वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक बार अफ्रीका में भी पर्वतारोहण कर चुकी हूं जिसमे मुझे प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है वही मेने करीब 25 से ऊपर भारत के विभिन्न पहाड़ों पर पर्वतारोहण कर चुकी हूं इस बार मुझे एवरेस्ट चढ़ने का मौका मिला है चूंकि इसमें काफी खर्चे है


जिसके कारण मुझे
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने पांच लाख का सहायता राशि भी दिया तो वही मुझे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने भी दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया है।जिनकी में ह्रदय से आभारी हूं सुश्री निशु सिंह ने आगे कहा की इस प्रवतारोहण से आने के बाद में मेरे परिवार,छत्तीसगढ़ राज्य तथा देश का नाम रोशन करूंगी मालूम हो निशु सिंह बहुत ही कम उम्र में अनेक पर्वत पर अपने देश का झंडा लहरा चुकी है तथा उसके इस बार के पर्वतारोहण से सभी को काफी उम्मीद है तो वही इस संदर्भ में लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने कहा की मुझे जब पता चला की बिलासपुर की एक बेटी पर्वत पर चढ़ने जा रही है तो मेने उसे ब्रजराजनगर बुलाकर दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया श्री अग्रवाल ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री भी कहते है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ उसी अभियान के तहत मेने भी एक बेटी को सहायता करने का मन बनाया तथा मेरा निशु को सुभाकमनाएं है की वह एवरेस्ट पर चढ़कर देश का नाम रोशन करे।

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :

ADs