दिव्य-दूत

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरिक्ष से धरती की ओर वापसी, 16 मार्च तक संभावना >> NASA जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन >>> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बजट में ई -वे बिल की लिमिट बढ़ाने और वेट में छूट की घोषणा पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री साय के प्रति किया आभार प्रकट NMDC Steel Limited receives "Conformity European" CE certification from TUV NORD कांग्रेस सरकार के जल जीवन मिशन की बर्बादी में क्रेडा का बड़ा हाथ बिना जल स्रोत के सोलर टंकियां खड़ी कर दी अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का भुगतान भी ले लिया विश्व में फैल रही है राजिम कुंभ कल्प की ख्याति विदेशी पर्यटकों ने कहा – "इट्स वंडरफुल!" शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका >> मुख्यमंत्री साय जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती प्रति एकड़ 3 से 4 लाख तक कमाई 60 किसान कर रहे हैं खेती मुख्यमंत्री साय ने भारतीय टीम को दी बधाई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी बधाई शुभकामनाएं समारोह में हुए शामिल केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने छत्तीसगढ़ के जल संचयन कार्यों को सराहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दाऊ कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन नन्हें चीतों की किलकारियों से फिर गूँजा कूनो >>> मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमेरिका टॉप पर, चौथे स्थान पर भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग सातवें स्थान पर लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों किया गया सेवा मुक्त छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने पूरी तरह प्रतिबद्ध - उपमुख्यमंत्री शर्मा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस >> ओ पी चौधरी मंत्री आवास एवं पर्यावरण आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में 2516 बच्चों का स्वर्णप्राशन

नहीं खोदने देंगे किसी और को हम, है हमारी जमीन तो हमारा कोयला

Anil Choubey 04-10-2022 19:34:30


रायगढ़ 04/10/2022/// सुनने में बड़ा अजीब लगता है की जमीन हमारी तो कोयला भी हमारा सरकार हमें हमारे कोयले को   खनन और बेचने की इजाजत दे  यह कहना है रायगढ़ के 56 गांव उन ग्रामीणों का जिनकी  जमीन पर के नीचे  बेशकीमती कोयला दबा हुआ है, उसका दोहन करने  देश के बड़े उद्योगपति बेताब हैं  कानूनी हक की इस लड़ाई में ग्रामीण नमक सत्याग्रह की याद दिलाते हुए सरकारों से गुहार लगाते हैं कि हमें भी हमारी जमीन के नीचे दबी हुई बेशकीमती धातु कोयले का दोहन हमें हमारे हक में करने की इजाजत दी जाए और वे  हर वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हैं |

इस बार भी उन्होंने पिछले 2011 से चल रहे इस आंदोलन को जारी रखते हुए अपनी जमीन से कोयले का खनन किया और उस कोयले को सरकारी अधिकारियों के कार्यालय और उनके घर के अंदर फेंक  कर अपना विरोध जताया 

2011 से कोयला अधिनियम का उल्लंघन कर रहे 56 गांवों के रायगड़ा ग्रामीणों ने नमक अधिनियम का उल्लंघन किया है, इस बार भी गांधी जयंती के दिन उन्होंने पेल्मा गांव में कोयला अधिनियम का उल्लंघन किया और कोयला सत्याग्रह आंदोलन में मेरी जमीन मेरा हक मेरा का के नारे लगाए. यह आंदोलन जिले के गारे-पेल्मा गांव में 2011 से हर साल हर साल आयोजित किया जाता है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि उन्हें कानून का उल्लंघन कर कोयला खदान और बेचने का अधिकार दिया जाए। उन्होंने सीधे सरकार से खनन कर से बचने के लिए कहा और इस उद्देश्य के लिए एक विशेष कंपनी भी स्थापित की।

ग्रामीणों ने बताया कि इस बार पेल्मा गांव में कोयला सत्याग्रह का आयोजन किया गया. लगभग 56 गांवों के लोगों ने कोयला अधिनियम का उल्लंघन किया और कोयला सत्याग्रह किया। इसकी तैयारी ग्रामीण पिछले एक माह से कर रहे हैं। गांवों में इस सत्याग्रह का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हमा जमीन हमारा कोई के के नारे के साथ बैठक की गई और ग्रामीणों में जागरूकता पैदा की गई। ग्रामीणों का कहना है कि जब जमीन उनकी है तो सरकार किसी और को इसमें कोयले का हक क्यों देना चाहती है.. वे और गरीब होते जाएंगे. यह अनुचित है। यह ध्यान दिया जा सकता है कि एसईसीएल के लिए पेल्मा में एक कोयला ब्लॉक प्रस्तावित है। लेकिन ग्रामीण इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। आज, खनन से पहले, अन्य राज्य मुख्य रूप से डेम या उड़ीसा ओडिशा, सुशांत पाणिगढ़ी ओडिशा, सतीश कुमार आंध्र प्रदेश, उमेश ऋषि झारखंड,

पराशर झारखंड, जीरा मणि देवी झारखंड, नागेश कुमार सिंह झारखंड पर्यावरणविद् और जल, जंगल और भूमि से जुड़े अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महासभा में इस पर अपने विचार व्यक्त किए. ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया. तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारणिओला गांव में सामुदायिक खनन का अधिकार देने का वादा किया था। सरकार बनी, लेकिन अभी बाकी है

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :

ADs