दिव्य-दूत

तिलहन फसलों को बढ़ावा देने में छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड एवं साहू समाज की अहम भूमिका >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय The seminar provided a framework to strengthen and improve the safety and health of persons employed in the mining industry महज 24 घंटे के भीतर मनोहर सिंह पटेल को हाथ में मिला आयुष्मान कार्ड "नवीकरणीय ऊर्जा से बदलेगा प्रदेश का भविष्य" >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में क्रेडा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण -<< मुख्यमंत्री साय कुदरगढ़ महोत्सव आस्था, भक्ति और परंपरा का अनूठा संगम >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्राचीन विधा योग को विश्वपटल पर किया स्थापित >> मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देखी "छावा" फिल्म सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरिक्ष से धरती की ओर वापसी, 16 मार्च तक संभावना >> NASA जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन >>> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बजट में ई -वे बिल की लिमिट बढ़ाने और वेट में छूट की घोषणा पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री साय के प्रति किया आभार प्रकट NMDC Steel Limited receives "Conformity European" CE certification from TUV NORD कांग्रेस सरकार के जल जीवन मिशन की बर्बादी में क्रेडा का बड़ा हाथ बिना जल स्रोत के सोलर टंकियां खड़ी कर दी अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का भुगतान भी ले लिया विश्व में फैल रही है राजिम कुंभ कल्प की ख्याति विदेशी पर्यटकों ने कहा – "इट्स वंडरफुल!" शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका >> मुख्यमंत्री साय जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती प्रति एकड़ 3 से 4 लाख तक कमाई 60 किसान कर रहे हैं खेती मुख्यमंत्री साय ने भारतीय टीम को दी बधाई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी बधाई शुभकामनाएं समारोह में हुए शामिल

विकास , विनाश और राजनीति, अदानी

Anil Choubey 09-06-2019 18:48:33


 

               छत्तीसगढ़ में इन दिनों अदानी की खदान को लेकर आदिवासी उद्वेलित होकर किरणदुल  की पहाड़ियों को घेर रखा है देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का खनन कार्य पिछले 3 दिनों से ठप है. ना तो कोई लोडिंग हो रही है ना कोई खनन हो रहा है एनएमडीसी के सूत्र कहते हैं कि इससे कंपनी को हर रोज दस करोड़  का घाटा हो रहा है. वही आंदोलन करता नेताओं का कहना है, की किरंदुल ब्लॉक नंबर 13 जो कि लोहे का एक बढ़ा डिपॉजिट है. सरकार ने गुपचुप तरीके से अदानी  को सौंप दिया  है. इसका हम विरोध करते हैं क्योंकि उस पहाड़ी  में हमारे  आराध्य देवी, देवता वास करते हैं और हम उन्हें खोना नहीं चाहते हम उनकी रक्षा के लिए मरने जीने तैयार है| मामला आस्था से जुड़ गया है. रमन सरकार में इस मामले को तुरंत तरीके से तमाम कार्यवाही पूरी की थी और अदानी को खदान आवंटित कर दी, पूर्व सरकार ने  छत्तीसगढ़ के  उपक्रम , छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को इस खदान का आवंटन केंद्र सरकार याने मोदी ने  किया गया था, छत्तीसगढ़  मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन को  खदान के हस्तांतरण के बाद ग्लोबल ई टेंडर बुलाए , जिस तरीके से उसमें शर्तें रखी गई  उससे लग रहा था किसी एक ग्रुप को ऑनलाइन करने के लिए यह सब काम किया जा रहा है. रमन सरकार इस मामले में सफल भी रही  और उसने टेंडर की तमाम शर्तों को अदानी के फेवर में डालकर तेरा नंबर ब्लॉक को   खनन और विकसित करने की जिम्मेदारी अदानी की कंपनी को  दी उस वक्त भी इस मामले में थोड़ा बहुत विरोध हुआ था, लेकिन जैसे ही सरकार  बदली सबसे पहले उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि किसी भी हालत में तेरा नंबर ब्लॉक किरंदुल अदानी को हस्तांतरण नहीं किया जाएगा उस वक्त  नई सरकार को बने हुए कुछ ही दिन हुए थे और  यह बयान आ गया|

   भूपेश सरकार ने कार्यभार संभाल लिया था कवासी लखमा बस्तर क्षेत्र से विधायक है , छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन उन्ही के पास हे , वह इन तमाम परिस्थितियों को अच्छे से जानते भी  हैं, की बैलाडीला के इस मामले को कैसे डील किया जाए लोकसभा चुनाव में करारी  हार के बाद  से भूपेश सरकार  पूर्व कि रमन  सरकार और केंद्र सरकार पर अधिक आक्रमणकारी हो गई है. इसी सिलसिले में सबसे महत्वपूर्ण मामला बस्तर का सरकार के सामने आया और उस तेरा नंबर ब्लॉक को बचाने के लिए सिलसिलेवार आदिवासियों को यह संदेश दिया गया की अचानक तीन  दिनों में  हजारों की संख्या में आदिवासी बैलाडीला किरणदुल  की ओर रवाना हो गए पहले तो लगा कि यह आंदोलन स्फूर्ति है पर धीरे-धीरे इसकी कलई खोलने लगी जब विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने अपने हिसाब से इस आंदोलन को हवा देना शुरू किया मामला चूँकि  धर्म और आस्था से जुड़ा  दिया गया है. इसलिए कोई भी नेता या  सरकार इस मामले को लेकर बड़े ही   सधे शब्दों में  बयान बाजी कर रही है, आंदोलनरत आदिवासियों का कहना है कि 3 दिन से हम धरने पर बैठे हैं.  सरकार और न ही   एनएमडीसी का  जिम्मेदार अधिकारी ने हमसे बातचीत भी नहीं की है, ना ही  हमें राज्य सरकार ने कोई  आश्वासन दिया है इसलिए हम यहां तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमारे देवी देवताओं की इस पहाड़ी को संरक्षित सुरक्षित  किया जाएगा 

         छत्तीसगढ़ के खनिजों पर अदानी की पहले से  नजर थी | बड़ा ही दिलचस्प बात है. की पूरे देश के सरकारी उपक्रमों को छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में जो खदानें आवंटित हुई है, चाहे वह लोहे की हो या  कोयले की हो या  लाइमस्टोन की हो उन सब का खनन और विकसित करने  का काम पीछे के दरवाजे से मोदी सरकार ने अदानी को दे रखा हैइस तरह घोषित अघोषित तरीके से उन खदानों में अदानी  का कब्जा है, उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ शासन को आवंटित  चाहे वह बिजली विभाग की कोयले की खदाने हों  या छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन  की  जो भी  खदानें सरकार ने केंद्र सरकार ने आवंटित की थी, उनको पीछे के दरवाजे से अदानी को सौंप दिया गया है.  इस खेल के  पीछे यह मंशा है की  अदानी को लोहा,कोयला ,लाइमस्टोन की माइंस छत्तीसगढ़ क्या पूरे देश में कहीं भी चाहिए है, तो उसे नियमानुसार  ऑनलाइन टेंडर में पार्टिसिपेट करना पड़ेगा जिसे वह नहीं करना चाहता वंही  बाकी उद्योग घरानों ने खनिजों के लिए ऑनलाइन टेंडर भरकर खदानें प्राप्त की है लेकिन सिर्फ और सिर्फ यही एक उधयोगघराना  है जिसने पूरे देश में कहीं भी ऑनलाइन टेंडर लेकर खदान हासिल नहीं की है, अदानी ने  हर जगह उन सरकारी उपक्रमों के साथ एमओयू करके  अपनी शर्तों पर पूरे देश के कोल  भंडारों का काफी बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में कर लिया है. इसी तरह छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की लोहा खदान किरणदुल  को भी अदानी ने इसी पद्धति से अपने कब्जे में लिया है. यही नियत की खोट है जिसके कारण इतने अच्छे डिपॉजिट को लेकर आंदोलन चल  रहा  है, एनएमडीसी से उस डिपॉजिट को छत्तीसगढ़ शासन   के  अधिपत्य दिलाने में शुरू से केंद्र सरकार, रमन सरकार और अडानी  एक साथ काम कर रहे थे, यह जग  जाहिर है उस वक्त भी इस खदान के  आवंटित होने के कागजात पब्लिक डोमेन में आ गए थे, जिसके कारण दोनों सरकारों की काफी किरकिरी हुई थी ,पर फिर भी मोदी तो मोदी है. उन्होंने अदानी को वादा किया होगा. और रमन सरकार पर दबाव बनाकर एक सोची-समझी रणनीति के तहत जिसे कहते हैं कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे की तर्ज पर बैलाडीला का तेरा नंबर ब्लॉक  जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण आयरन ओर है दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है उसको नवरत्न कंपनी से छीन कर अदानी को देने की प्रक्रिया की गई यह है| राजनीतिक फायदे का यही  खेल है .अदानी ने छत्तीसगढ़ के  अंबिकापुर में राजिस्थान बिजली बोर्ड की कोयले की खदान हो या  रायगढ़ में एसईसीएल की खदान हो  के साथ भी  एम ओ यू कर के कोयला अपने हक़ में  किया  हुआ है, जानकार सूत्रों का कहना है की पीछे के दरवाजे से अदानी ने छत्तीसगढ़ के  मिनरल पर 70% से अधिक का  कब्जा कर लिया है

 

 

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :

ADs