दिव्य-दूत

नन्हें चीतों की किलकारियों से फिर गूँजा कूनो >>> मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमेरिका टॉप पर, चौथे स्थान पर भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग सातवें स्थान पर लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों किया गया सेवा मुक्त छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने पूरी तरह प्रतिबद्ध - उपमुख्यमंत्री शर्मा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस >> ओ पी चौधरी मंत्री आवास एवं पर्यावरण आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में 2516 बच्चों का स्वर्णप्राशन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से घर-घर पहुंचा एलपीजी गैस कनेक्शन >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भक्तिन माता राजिम के आदर्श सभी समाजों के लिए अनुकरणीय >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी >>> मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्री ने शिशुओं को कराया अन्नप्राशन मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हमने हर वर्ग से जुड़े वायदों को पूरा किया >> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार >> मुख्यमंत्री साय सुबोध कुमार सिंह बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आम जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निस्वार्थ भाव से काम करें अधिकारी व चिकित्सक >>>> स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की खाद्य विभाग की टीम द्वारा रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों में स्थित राईस मिलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता >>> मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनजातीय संस्कृति ने भगवान श्रीराम को अपने हृदय में बसा रखा है >>> मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गिद्ध संरक्षण पर रायपुर में कार्यशाला का होगा आयोजन

नगर नार स्टील प्लांट उत्पादन की दहलीज पर

Anil Choubey 05-09-2022 20:43:47


*** विशेषज्ञों का कहना है कि इस सुपर स्टील प्लांट को वही कंपनी चला सकती है जिसके पास  खुद की आयरन ओर माइंस  हो  खुले बाजार से आयरन ओर खरीद कर चलाना इतने बड़े प्लांट के लिए नामुमकिन है इसलिए प्लांट के बिकने की संभावना  बहुत कम है ***

जगदलपुर --  05/09/2022/// छत्तीसगढ़ की स्वर्णिम स्टील परियोजना नगरनार स्टील प्लांट अब  उत्पादन के अंतिम दौर से गुजर रहा है एनएमडीसी के कर्मियों और बाहर से आये  इंजीनियरों की रात दिन की मेहनत से  नगरनार स्टील प्लांट के उत्पादन में  अब देर नहीं है . नगरनार स्टील प्लांट के सूत्रों के हवाले से क्या जानकारी मिली है कि नगरनार स्टील प्लांट अगले महीने अपना कमर्शियल उत्पादन को  शुरू कर सकता  है  प्लांट उत्पादन की घोषित तिथि से पहले ही  करीब 4 महीने पीछे चल रहा है  इस कार्यक्रम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए वर्तमान एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ रात दिन काम पर  लगे हुए हैं सूत्रों ने दावा किया है की प्रवीण कुमार के द्वारा जिस  तरीके से तुरंत निर्णय लिए जा रहे हैं इससे यह उम्मीद जागी है कि नगरनार स्टील प्लांट अगले महीने अपने वाणिज्य उत्पादन के लक्ष्य को शुरू कर देगा


 

जगदलपुर की धरती नगरनार में करीब 2000 एकड़ पर बने  रहे इस आधुनिक तकनीकी पर आधारित  स्टील प्लांट  की क्षमता 3 मिलियन टन   है और अभी तक इसमें  लगभग 23 हजार करोड़ रुपए खर्च हो  गया है जिसमें सैलरी पाइपलाइन भी शामिल इस प्लांट के कमर्शियल उत्पादन  के शुरू  हो जाने से जहां बस्तर में एक नई सुबह की शुरुआत होगी वंही नए उद्योगों  के बहु आयाम रास्ते खुल जाएंगे स्थानीय लोगों को इसका  डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप में काफी फायदा होने वाला है प्लांट को बनने से लेकर शुरू होने पर काफी  दिक्कतें आई हैं जमकर  नेतागिरी भी हुई है कुछ मांगे पूरी भी हुई कुछ नहीं  भी हुई है लेकिन हर परिस्थितियों का सामना करते हुए एनएमडीसी के अधिकारियों ने अब  नगरनार को उत्पादन की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है  यह एक  हिम्मत और हौसले का बड़ा काम है जिसने देश के सुपर स्टील प्लांट को रिकाड समय पर बनाकर तैयार कर दिया है

अभी हाल ही में दिल्ली में कारपोरेट मामले के मंत्रालय में हुई बैठक के बाद से नगरनार स्टील प्लांट फिर  पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है लगातार खबरें आ  रही है की दी मर्जर के बाद प्लांट के बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह प्रक्रिया मार्च से शुरू होगी प्लांट में रुचि दिखाने वालों में सबसे ऊपर  जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड नवीन जिंदल की कंपनी ने  अपनी रुचि व्यक्त की है  वही दूसरे स्थान पर सज्जन जिंदल भी प्लांट को खरीदने में अपनी  ताकत लगा रहे हैं इन उद्योग घरानों के अलावा अडानी इंटरप्राइजेज  भी अपनी नजरें प्लांट से जुड़ी हर गतिविधियों पर लगाए हुए हैं जैसा कि अदानी ग्रुप का स्वभाव है कि वह पीछे के दरवाजे से प्रवेश करने में ज्यादा इच्छुक होते हैं और इस  वक्त  तो पीछे के दरवाजे की बड़ी चाबी उनके ही  पास है हो सकता है वह भी इस पूरे मामले में अपनी दावेदारी पीछे के दरवाजे से पेश  कर सकते हैं

नगरनार स्टील प्लांट पर सबसे पहली नजर लक्ष्मी निवास मित्तल की लगी हुई थी लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थानीय राजनीति और केंद्र सरकार में घुसपैठ ना होने के कारण अब पीछे हट गए हैं और उन्होंने अपना बड़ा इस्टैब्लिशमेंट पड़ोसी राज्य उड़ीसा में डाल दिया तो अब उनकी इस प्लांट में नजर नहीं है दूसरा कारण इस प्लांट को खरीदने में बड़े उद्योग घराने इसलिए भी हिचक रहे हैं कि इतने बड़े प्लांट को चलाने के लिए जब तक आयरन ओर की माईन इस प्लांट से  अटैच नहीं होगी प्लांट को  खुले बाजार से आयरन ओर खरीद कर चलाना चलाना मुश्किल है  जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के पास उड़ीसा में आईरन ओर माइन्स है जिन्हें उसका  लोहा  खुले बाजार में भी बेच सकते हैं कि इजाजत अब मिल गई है हो सकता है वह इस प्लांट को खरीदने के सबसे   सशक्त दावेदार भविष्य में हो सकते हैं

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :

ADs