ब्रजराजनगर/ सुंदरगढ़ जिले के दरली पाली स्थित एनटीपीसी के प्रकल्प समप्रसारण का स्थानीय वासी जबरदस्त विरोध कर रहे है इस बाबत में दरली पाली से सटे अनेक ग्राम वासी के साथ साथ तिलेइ माल़ गांव के सताधिक लोगो ने सामूहिक हस्ताक्षर के माध्यम से राज्य प्रदूषण बोर्ड को एक चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होंने लिखा है की एनटीपीसी द्वारा पूरे छेत्र में जबरदस्त प्रदूषण फेलाया जा रहा है साथ ही इस प्लांट द्वारा सरकार के द्वारा लागू किए गए कोई भी नियमो को नहीं माना जा रहा है गांव वालो ने लिखा है की एक विज्ञापन के माध्यम से हमे पता चला है की यहां 22 अक्तूबर को जन सुनानी कार्यक्रम होगा जिसका हम पूर्णतः विरोध करते है यह कंपनी यहां से कही और ले जाए हम गांव वासियों को चेन से जीने दे गांव वालो ने आरोप लगाया की एनटीपीसी द्वारा उनके गांव के नजदीक ही प्लांट से निकलने वाली राख का एक तालाब बनाया है जिससे राख उड़कर पूरे गांव की फसल तो नष्ट कर ही रहा है
यहां के लोग भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है गांव वालो ने आरोप लगाते हुए कहा की बरसात के दिनों में यह तालाब पूरे भरने से इससे निकलने वाले पानी के साथ साथ राख भी गांव की बस्ती में घुस जाता है जिससे आदमी तो आदमी जानवर भी बीमार होकर मर रहे है एनटीपीसी द्वारा वेलफेयर का काम भी सिर्फ नाम मात्र का ही किया जा रहा है गांव वालो ने आरोप लगाते हुए कहा की जब प्लांट सुंदरगढ़ जिले में है तो इससे निकलने वाली राख झारसुगुड़ा जिला में क्यों किया गया है साथ ही आरोप लगाया की इस कारखाना में स्थानीय लोगो को भी नोकरी या फिर कोई कार्य नहीं दिया जाता है।साथ ही अब तो एक नया राख के तालाब भी निर्माण किया जा रहा है जिसका हम तीव्र विरोध करते है। गांव वालो ने एनटीपीसी पर आरोप लगाते हुए कहा की इस राख के तालाब से हमारे गांव के आसपास की सभी खेती की जमीन बंजर होते जा रही है पेड़ पौधे मर रहे है
करीब तीन सो परिवार का जीवन यापन बंद के कगार पर है यदि हमारे विरोध करने के वावजूद भी यहां पर राख के तालाब का निर्माण किया गया तो हम एक विशाल जन आंदोलन करेंगे और इस तालाब के निर्माण के कार्य को तो रोकेंगे ही साथ ही एनटीपीसी का भी आर्थिक अवरोध किया जाएगा।इसलिए इसे तुरंत बंद किया जाए गांव वालो ने इस विरोध चिट्ठी की एक एक प्रतिलिपि झारसुगुड़ा जिलापाल,पुलिस अधीक्षक,झारसुगुड़ा प्रदूषण अधिकारी,राजस्व मंत्री,ओडिशा के मुख्यमंत्री,के साथ अन्य अनेक लोगो को भेजा है।यहां बतादे की सुंदरगढ़ जिले के दरली पाली में बना एनटीपीसी से निकलने वाले विषाक्त राख का तालाब को झारसुगुड़ा जिला के टिलेई मालं गांव के पास बनाया गया है इस तालाब और राख के परिवहन से उड़कर तो राख लोगो का जीना मुहाल किया ही है साथ ही जबतब तालाब के भर जाने से इसमें से निकलने वाला पानी अपने साथ कई टन राख को भी बहा ले जाता है
जो की बहकर गांव के तालाब, कुवां खेत घरों आदि में घुसकर आर्थिक नुकसान तो करता ही है साथ लोगो के जानमाल का भी नुकसान हो रहा है यहां के रहने वाले लोगो में गंभीर बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहा है दूसरी तरफ एनटीपीसी द्वारा वेलफेयर का कार्य सिर्फ कागजों और विज्ञापनों पर ही दिखता है।जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सक
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd
Comments